काका कबड्डी लीग की खेलो कबड्डी 6 अक्टूबर से , विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का नकद पुरष्कार
ग्रेटर नोएडा : आगामी 6 अक्टूबर से काका कबड्डी लीग कमेटी पारसौल द्वारा खेलो कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, नेवी और उत्तर प्रदेश पुलिस बल की 50 टीम हिस्सा ले रही हैं .
आज पथिक स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आयोजक राजीव मालिक ने बताया 6 अक्टूबर सुबह 8 बजे खेल मंत्री उत्तर प्रदेश चौधरी तेज सिंह वैदिक एकेडमी परसौल गौतमबुद्ध नगर में खेलो कबड्डी का उदघाटन करेंगे. समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा शामिल होंगे. उद्घाटन के दिन उत्तर प्रदेश पुलिस बल की महिला टीम के द्वारा शो मैच खेला जायेगा. सभी मैच दिन- दिन में नॉक आउट और टेकनिकली खेले जाएंगे. इसमें योगेश नागार जेडी एकेडमी का सहयोग रहेगा.
आयोजक वीरेन्द्र मालिक ने बताया कार्यक्रम में कई नामी गिरामी खेल हस्तियाँ भी शामिल होंगी. इनमे अनातार्ष्ट्रीय पहलवान जोगिन्दर, भारतीय कबड्डी टीम के कोच बलवान सिंह व अन्य हस्तियाँ शामिल होंगी. उन्होंने बताया प्रथम विजेता टीम को एक लाख रूपये नकद, द्वितीय विजेता टीम को 51 हज़ार और तृतीय को 31 हज़ार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.
पथिक स्टेडियम के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कबड्डी एक साइंटिफिक गेम है. पथिक स्टेडियम कबड्डी और कुश्ती को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहा है. बहुत जल्द स्टेडियम में बच्चे कुश्ती और कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
इस मौके पर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ग्रेटर नोएडा के निदेशक आर.के. गुप्ता, नोएडा लोकमंच से महेश सक्सेना, यूपी योद्धा टीम के सिद्धार्थ, इंडस्ट्री एसोसियेशन के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल मौजूद रहे.