ग्रेटर नोएडा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का ईनामी , तलाश में लगी थी पुलिस की कई टीम
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के कासना कस्बे से पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश हरेंद्र शर्मा निवासी अतरौली अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिल कर वीवो कंपनी से बीते दिनों तीन करोड़ के मोबाइल चोरी किए थे। बदमाश के पांच साथी पहले ही पकड़े जा चुके है, जबकि 25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी अब हुई है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। बदमाश को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलवार रात इनामी बदमाश कासना कस्बे में अपने दोस्त से मिलने के लिए आने वाला है। सूचना पर घेराबंदी कर देर रात कस्बे से 25 हजार के इनामी बदमाश हरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया। हरेंद्र मूल रूप से अलीगढ़ के अतरौली का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ लंबे समय तक फरारी काट रहा था। उसके कई साथी पकड़े जाने पर वह अकेला हो गया था और एक मित्र से मिलने के लिए मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा आया था। तीन करोड़ के मोबाइल चोरी करने के मामले में बदमाश का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस मामले में डेढ़ करोड़ के मोबाइल पहले बरामद कर चुकी है।
बदमाश पर एक महीने पहले एसएसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम ईकोटेक एक कोतवाली से घोषित किया गया था। बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। मंगलवार रात पुलिस टीम को सफलता मिली और हरेंद्र पकड़ा गया।