भांजे पर लगाया लूट मारपीट करने का आरोप , पुलिस से की शिकायत
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव में भांजो ने अपने साथियो के मिलकर मामा के साथ साथ तमंचा की बटें मार कर घायल कर बेहोश होने के बाद 10 हजार की नगदी सोने की चैन अगुंठी लूट कर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
मामा ने आरोप लगे है की उसके भांजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे के बल पर मारपीट कर लूटपाट कर फरार हो गया। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अस्तौली निवासी कालीचरण पुत्र खेमचंद को बीते 30 सिंतबर को उसकी बहन ने गांव रायपुर में फोन कर बुलाया। कालीचरण बाइक पर सवार होकर 30 सिंतबर को रायपुर गांव के लिए जा रहा था। जब गांव रायपुर के मोड के पास पहुंचा तो वंहा पर उसके दो भांजे दो साथियो के साथ खडे थे। भांजे के हाथ से रोकने का इशारा करने पर वह रूक गया। रूकते के बाद तुरंत भांजे ने तमंचा की बट सिर में मार दी। बट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके बाद जमकर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बेहोश होने के बाद सोने की चैन , अगूंठी और 10 हजार की नगदी छीन कर फरार हो गये। घायल अवस्था आसपास के लोगो ने अस्पताल में भिजवाया। घायल पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मामा भांजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।