दादरी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर टोल के पास से पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टाटा ट्रक व इको कार में लदी दो सौ पेटी शराब बरामद की है। साथ ही चार शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा के पास बीते मंगलवार की रात में मुखबिर की सूचना पर पुलिस वाहनो की चैकिंग कर रही थी। तभी दादरी की ओर से सिकन्द्राबाद की तरफ जा रहे टाटा ट्रक व इको कार को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब टाटा ट्रक को चैक किया तो उसमें भूसे के कटटे लगे थे। तथा उनके पीछे अरूणाचल मार्का शराब की पेटियां लगी थी। जिनको मदन साहनी , सोनू निवासी बिहार , आशीश व सुमित निवासी सोनीपत व पानीपत को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। उनके कब्जे से दोनो गाडी समेत अवैध शराब की दो सौ पेटी बरामद की है। पुलिस गिरफतार तस्करो से ठिकाने लगाने के अडडो के बारे में पूछ ताछ कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य शराब तस्करो में हलचल मची है।