एनटीपीसी दादरी में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश
ग्रेटर नोएडा। महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी दादरी में आयोजित कार्यक्रम में बापू को श्रृद्धाजंलि दी गयी और श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दास ने महात्मा गांधी के जीवन, आर्दशों और सिद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन से साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने का आग्रह किया। दास ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने घर, कार्यस्थलों और टाउनशिप में साफ-सफाई रखें जिससे हम स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत के निर्माण में सहभागी बन सकें। दास ने टाउनशिप एवं पावर स्टेशन में चलाये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दिये गये सहयोग के लिए कर्मचारियों एवं महिलाओं के प्रयासों की सराहना की।
दास के साथ महाप्रबंधक ओएडंएम-थर्मल ए के मिश्रा, महाप्रबंधक इलै. मेन्टी. जयंत भट्टाचार्य, कमाण्डेट सीआईएसएफ निर्विकार, जागृति समाज की उपाध्यक्षा श्रीमती आयशा मिश्रा सहित अन्य विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों, महिलाओं और विद्युत नगर वासियों ने महात्मा गांधी को श्रृद्धासुमन अर्पित कर अपनी श्रृद्धाजंलि दी। गांधी जंयती के अवसर पर आयोजित श्रमदान के अंतर्गत दास एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं एवं सीआईएसएफ जवानों और विद्युत नगरवासियों ने टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेडों की कटाई, सड़को से कूडा-करकट हटाना एवं झाडियों आदि की सफाई कर सफाई अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक ओएंडएम-थर्मल पी के मिश्रा ने उपस्थित जन से प्लास्टिक और पॉलिथिन का बहिष्कार करने तथा साफ-सफाई रख टाउनशिप को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का आहवान किया।