गाँधी जयंती: ग्रेटर नोएडा साइकलिंग क्लब व ANAHITA FOUNDATION ने दिया “GO GREEN GO CYCLING ” का नारा
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा साइक्लिक साइकिलिंग क्लब ने ANHITA FOUNDATION और डीकैथलऑन के साथ मिलकर “GO GREEN GO CYCLING” के मूल मंत्र के साथ साइकिलिंग और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों का आयोजन कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया.
आज सुबह 5:30 बजे से जुंबा ट्रेनर प्रिया सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा से कार्यक्रम का शुबह्रम्भ किया गया. इसके तहत साइकिलिंग में भाग लेने वाले प्रप्रतिभागियों ने 25 किलोमीटर तक साईकिल यात्रा तय किया . इसके बाद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. ANHITA FOUNDATION के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रतिदिन अपने क्रियाकलापों के लिए साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए . इससे प्रदुषण पर नियंत्रण होगा और क्षेत्र हरा भरा रहेगा. ग्रेटर नोएडा साइकलिंग क्लब के ओर से आयोजनकर्ता अशोक मिश्रा, चंदन कुमार, प्रवीन सिरोही ,प्रशांत, सुशील जोशी डीकैथलऑन के प्रतिनिधि नीरज पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे.