गाँधी-शास्त्री जयंती पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लांच की आवासीय भवनों की ऑनलाइन योजना
ग्रेटर नोएडा: आज ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड रूम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रपति महात्मा गांधी व शास्त्री जी को याद किया गया और दोनों महापुरुषों के बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण व समस्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई. रास्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 12 एवं सेक्टर ओमीक्रोम एक में एक आवासीय फ़्लैट योजना का शुभारंभ किया गया. उक्त योजना में 1246 आवंटित किए जाएंगे. इस मौके पर सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेन्द्र भूषणने कहा सरकार व प्राधिकरण सभी व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास एवं योजनाएं संचालित की जा रही है. ऑनलाइन आवास योजना के नियम एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र ग्रेनो प्राधिकरण की वेबसाइट WWW.GREATERNOIDAAUTHORITY.IN पर 10 अक्टूबर से उपलब्ध होगी और 11 नवम्बर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है.