कलक्ट्रेट में परंपरागत ढंग से मनाई गई गाँधी- शास्त्री जयंती

ग्रेटर नोएडा : गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के क्रांतिकारी प्रधानमंत्री सर्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का पर्व बहुत ही उल्लास एवं परंपरागत ढंग से कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में झंडारोहण करने के उपाय सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। उसके उपरांत कलेक्ट्रेट के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जो आहूति प्रदान की गई थी वह हमेशा ही स्मरणीय रहेगी। उनके द्वारा विभिन्न पहलुओं पर समाज एवं देश को जो नई दिशा दी गई है. वह आज भी स्मरणीय है और आगे भी हमेशा यादगार बनी रहेगी। महात्मा गांधी को पूरे विश्व में अहिंसा के पुजारी के रूप में माना जाता है।

इसी प्रकार देश के क्रांतिकारी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से जय जवान जय किसान का नारा दिया गया और उनका आचरण सादा जीवन उच्च विचार पर आधारित था। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि हमें इन दोनों महान आत्माओं के आचरण को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए अपने कार्य को करना चाहिए ताकि समाज को आगे भी एक और नई दिशा प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, एआईजी स्टांप अखिलेश दुबे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पीएल मौर्य के द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन चरित्र पर विस्तार रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। गांधी जयंती के कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डीएलआरसी भूपेंद्र कुमार ने दोनों ही महान आत्मा के आचरण एवं विचारों पर ऐतिहासिक जानकारी जनसमूह को उपलब्ध कराई गई। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
ललितेशपति त्रिपाठी का कांग्रेस से इस्तीफा: सौ सालों का नाता चौथी पीढ़ी तक पहुंचकर खत्म
Petrol-Diesel Price on 30 Oct: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी
भाकियू (भानू) ने दी बिजली विभाग को समस्या समाधान की चेतावनी
किसानों की समस्या को लेकर बीकेयू लोकशक्ति ने निकाला पैदल मार्च
सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा में, कल करेंगे  कोविड अस्पताल का उद्घाटन 
ग्राम फूलपुर में कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन
हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, 40 हजार रुपये बरामद
प्राचीन कालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-.2022, सूरजपुर मे 14 अप्रैल-.2022 से शुरू होगा
"एक शाम देश के नाम" कार्यक्रम में बच्चे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर।
आज की रिपोर्ट में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं : सुहास एल वाई डीएम गौतमबुद्ध नगर
शारदा विश्विद्यालय में फ्रेशर पार्टी, छात्र-छात्राएं म्यूजिक पर थिरके, उमंग सेठी मिस्टर फ्रेशर तो चा...
Bharat Bandh Live : किसानों के प्रदर्शन के कारण सड़क और रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द
डिफाल्टर बिल्डर पर यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, इस बिल्डर का आवंटन किया रद्द 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण छह फीसदी भूखंड की जमीन खाली कराई