आईआईएमटी में आईईआई के स्टूडेन्ट चैप्टर का उदघाटन
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभग में इन्सटीयूट आफ इंजीनिर्यस इडिया के स्टूडेन्ट चैप्टर का उदघाटन किया गया । जिसमे आईईआई गाजियाबाद सेंटर के चेयरमैन डॉ एच एस शर्मा, सचिव डॉ एस सी गुप्ता एवं सदस्य ब्रिगेडियर वाई सी चौधरी और आर के गर्ग उपस्थित थे।
चेयरमैन डॉ एच एस शर्मा ने कहा की इंजीनियरिंग में रोज नये अविष्कार हो रहे है जिसके बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत रहना चाहिए ।
ब्रिगेडियर वाई सी चौधरी ने कहा कि इन्सटीयूट आफ इंजीनिर्यस इडिया के स्टूडेन्ट चैप्टर से छात्र-छात्राओं को नयी जानकारी मिलेगी जिससे छात्र अविष्कार की तरफ अग्रसर होगा । उन्होने कहा कि स्टूडेन्ट चैप्टर से छात्र-छात्राओं को तकनीकी मदद भी मिलेगी । डॉ एस सी गुप्ता ने भी छात्र-छात्राओं से कहा कि आईईआई के स्टूडेन्ट चैप्टर से जुडने से छात्रों को बहुत लाभ होगा ।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ के के सैनी ने कहा कि आईईआई के स्टूडेन्ट चैप्टर के आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होने से छात्र-छात्राओं को नये नये तकनीकी ज्ञान की जानकारी होती रहेगी ।
कार्यक्रम का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभाग की विभागाध्यक्षा सीमा नायक ने किया। उन्होने सभी वक्ताओ का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया।