भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार गुंडाराज चरम पर : वीरेन्द्र डाढा
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधानसभा में जाहंगीरपुर कस्बा में आज शमसुद्दीन राइन, सतपाल पेपला,व वीरेंद्र डाढा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि आदि ने अपने विचार रखे .
इस मौके पर समशुद्दीन राइन जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश में समानता और भाईचारा स्थापित कर हर वर्ग का कल्याण का संचार के आधार पर काम करती है लेकिन देश में भाजपा भाईचारे को बिगाड कर देश को बँटबारे की राजनीति व जाति और धर्म पर करती है. वीरेंद्र डाढा ने कहा भाजपा सरकार के शासन कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई भ्रष्टाचार और गुण्डाराज चर पर है देश और प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है.
इस मौके पर सतवीर नागर प्रभारी व प्रत्याशी जेवर विधानसभा, उपदेश नागर, गजब प्रधान, रामभूल प्रधान, मेंहन्दी हसन, ठाकुर प्रताप फौजी, रामदास बाल्मीकी, आनन्द भाटी, सुन्दर चनदेल, मुकीम अहमद, अनस जाविद, देबीशरण गौतम, ब्रहम प्रकाश, ईशवरी गौतम, सहित सेकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.