कासना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाशों का गिरोह, चोरी के मोबाईल बरामद

ग्रेटर नोएडा: यहाँ की कासना थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को चोरी के मोबाइल व लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है. पांचों बदमाश बेंगलुरु के रहने वाले हैं. ये रेल से भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर उतरकर वीआईपी सेक्टरों के अलावा भीड़भाड़ वाले बाज़ार और माल से लैपटॉप और मोबाईल अन्य कीमती सामान उड़ा कर में घटना को अंजाम देते थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रेल से फरार हो जाते थे. इधर कासना पुलिस मुख्य आरोपी कटप्पा की तलाश में जुटी हुई है.

गिरफ्तार अभियुक्त

1. गंगा रेड्डी पुत्र गंगाधर नि0 केयरपुरम टिसी पालिया बैगलोर कर्नाटक हाल पता संजय पुत्र महताब का मकान ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद
2. अन्जी पुत्र नारायण नि0 केयरपुरम टिसी पालिया बैगलोर कर्नाटक हाल पता संजय पुत्र महताब का मकान ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद
3. राजू पुत्र गंगाधरा नि0 केयरपुरम टिसी पालिया बैगलोर कर्नाटक हाल पता संजय पुत्र महताब का मकान ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद
4. आर. मुनीयप्पा पुत्र रामलो नि0 विकोटो जिला चितारो आन्ध्राप्रदेश हाल पता संजय पुत्र महताब का मकान ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद
5. वैकटेश पुत्र दशरथ नि0 केयरपुरम टिसी पालिया बैगलोर कर्नाटक हाल पता संजय पुत्र महताब का मकान ग्राम भोवापुर कौशाम्बी थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0- 737/18 धारा 380,411 भादवि थाना सै0 24 जनपद- गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 – 810/18 धारा 380,411 भादवि थाना कासना जनपद- गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 – 811/18 धारा 380, 411 भादवि थाना कासना जनपद- गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0 – 816/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना जनपद- गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त से बरामदगी

1. मो0 PEACE IMEI NO 862534028497464 व 862534028497472 रंग काला
2. मो0 सैमसंग 4जी डयूस गोल्डन कलर IMEI NO 35926807697618 व 359269076976016
3. सैमसंग ग्राण्ड IMEI N0 352221060413461 व 352222060413469
4. एक बैग काला PUMA
5. एक डायरी जिस पर LOUTS लिखा है
6. एक चाकू नाजायज

अभियुक्त का अपराध करने का तरीका-

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो बाजारों, मॉल व घर आदि जगहों से मोबाइल, लैपटोप व अन्य सामान चोरी करते है व अपने बचाव के लिए नाजायज चाकू भी रखते है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर
2. व0उ0नि0 यतेन्द्र कुमार
3. उ0नि0 बलवीर सिहं
4. उ0नि0 सतेन्द्र सिहं
5. का0 1753 दीपक कुमार
6. का0 1885 राशिद
7. का0 648 सतीश कुमार

यह भी देखे:-

बिजली चोरी पकड़ने गई एनपीसीएल टीम पर हमला, चोटिल कर्मचारी
टोल कर्मियों से कर रहा था अवैध वसूली , गिरफ्तार
शर्मनाक, दरोगा ने पुलिस चौकी में की ऐसी वारदात , हुआ ससपेंड, मुकदमा भी दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाला गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का पटाखा बरामद
बसपा नेता के बेटे की झाड़ियों में मिली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सेल्समैन के ऊपर चाकू से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल
36 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझी, दोस्त निकला हत्यारा
मीडिया कर्मी को साइबर अपराधियों ने बनाया अपना शिकार
आप रहें सावधान, बहुरूपिये के भेष में घूम रहे लूटेरे, दो गिरफ्तार
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विधायक
निर्माणाधीनसाइट पर लूटपाट करने में विफल रहे बदमाश, गार्ड के लगे छर्रे
ई रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा और फिर ....
ग्रेटर नोएडा : चोरी और लूट से दहला बीटा -1 सेक्टर, दहशत में लोग
मंकी गैंग ने लाखों की जूलरी व नकदी उड़ाया
व्यापारी से दिन दहाड़े लूट, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
सपेरे राहुल से हुई 24 घंटे की पूछताछ के बाद दो कोबरा बरामद