शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह को मिले शहीद का दर्जा : एडवोकेट रविन्द्र भाटी
ग्रेटर नोएडा : आज शहीद-ए-आजम अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा जन चेतना रैली निकाली गई जो आज गांव दूरियाई से शुरू होकर बयाना कचेडा न्यायफल महरौली बमहेटा गिरधरपुर हाथीपुर खेड़ा छपरौला से होते हुए वापस जा कर ग्राम दूरियाई में हवन पूजन कर शहीद-ए-आजम सरदार शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति स्थापना की गई.
इस दौरान प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया गया और शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि सवा सौ करोड़ देशवासियों के दिल पर राज करते हैं शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह. देश की आजादी में आजादी के मतवालों का जो योगदान रहा है उनके बलिदान व योगदान को जीवन में कभी भी नहीं भूलाया जा सकता. सरदार शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में शत शत नमन करते है हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए व रोजगार पर 50 परसेंट की पॉलिसी बनवाने किसान की विभिन्न समस्याओं को हल कराने के लिए कई गांवों में कमेटियां बनाई गई.
इस अवसर पर महेंद्र पहलवान पप्पू नागर निंदर भाटी कपिल डबास अंकित चौधरी जित्ते प्रधान कपिल नागर रविंद्र नागर प्रताप सचिन चौधरी लव कुश चौधरी सचिन शर्मा अजय चौधरी जय किशन शर्मा प्रवीण नागर राहुल नागर अनुज आदि सैकड़ों सम्मानित उपस्थित रहे.