जी.बी.एस.सी.एल.-1 क्रिकेट टूर्नामेंट पर एसओएम सपार्टन्स का कब्ज़ा
ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में चल रहे स्पोर्ट्स इवेंट्स मे क्रिकेट मे एसओएम स्पार्टन्स ने आई सी टी रेंजर्स को हराकर जी.बी.एस.सी.एल 1 को अपने नाम किया. स्पार्टन्स ने निर्धारित 15 ओवर मे 138 रन का स्कोर खड़ा किया नवीन भाटी ने 33 रन बनाए. रोहित वर्मा ने 6 विकेट लिए.
जवाब मे रेंजर्स 96 रन ही बना सकी अंकुर ने 5 विकेट अर्जित किए. स्पार्टन्स ने 42 रनो से जीत दर्ज की. आई सी टी चैलेंजर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बैडमिंटन मे एसओई सिध्दार्थ, एसओई मलिक वारियर्स, टीम ए बुध्दिष्ट, एसओएम वात्सल्य, टीम जी बुध्दिष्ट, ने क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया. वहीं चेस मे एसओई और एसओएलजे अपना दबदबा बनाये हुए हैं.
कबड्डी मे एसओई ने एसओबी टी को 40-10, एसओएम ने एसओवीएसएएस को 40-24 से परास्त किया. इस दौरान चेयर मैन स्पोर्ट्स काउंसिल
डॉ . सुशील कुमार, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. धर्मवीर मंगल, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ.प्रदीप तोमर, प्रदीप यादव मौजूद रहे.