जहांगीरपुर : ठा0 संजीव सिंह ब्रह्मा देवी अमीचंद कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक के रूप में निर्वाचित
जहांगीरपुर: ठा0 संजीव सिंह स्थानीय ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज के निर्विरोध प्रबन्धक निर्वाचित किये गए है नवनिर्वाचित प्रबन्धक समिति के सभी पदाधिकारी एव सदस्य का विद्यालय प्रागण में भव्य स्वागत किया गया तथा विजयी जुलूस निकाला गया उल्लेखनीय है कि विगत लगभग आठ वर्षों से कालातीत पड़ी समिति का चुनाव विगत बारह सितम्बर को कॉलेज प्रागण में सम्पन्न हुआ था जिसमे ठा0 संजीव सिंह प्रबन्धक, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष,सत्यवीर सिंह उप प्रबन्धक,महेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, विशम्बर दयाल कोषाध्यक्ष, तथा ठा0 हरपाल सिंह (पूर्व विधायक)रामावतार सिंह जगदीश चंद गौड़,उमेश भारद्वाज,चन्द्रपाल सिंह,एवम रमा रानी सिंह सदस्य चुने गए!
नए प्रबन्धक ठा0 संजीव सिंह ने कॉलेज कार्यालय में बैठकर कार्य भार सँभाला प्राप्त जानकारी के अनुसार नव निर्वाचित समिति के स्वागत कार्यक्रम से ठीक पहले सुबह सबेरे पूर्व प्रबन्धक डा0 मिथलेश स्वामी ने कॉलेज को फोन द्वारा कि आदेश देकर बंद करा दिया इसी बीच स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी भी कॉलेज पहुंच गए चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें डायल 100 से सूचना मिली थी कि कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्व घुस गए हैं पुलिस जांच के बाद वापस लौट गई बाद में सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रबंधक समिति सदस्यों के अलावा चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा विजेंद्र शर्मा नेत्रपाल सिंह गहलोत दीपक चौधरी राजेंद्र राणा मोनू अग्रवाल शिव कुमार मंगला आदि उपस्थित रहे. — रिपोर्ट विनय शर्मा