आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ,ग्रेटर नोएडा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया lफार्मासिस्ट दिवस पर मुख्य रूप से पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्वास्थय जागरुकता रैली, नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार इशान शर्मा ने जीता , दूसरे स्थान पर पूजा रही एवं तीसरे स्थान पर सौम्या सिंह रही। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। नुक्कड नाटक में प्रथम पुरस्कार अनन्या ग्रुप ने जीता , दूसरे स्थान पर अरसद आलम की टीम रही। रही मुख्य अतिथि सिनीयर फिजिसियन डॉ चिराग टंडन ने इस अवसर पर कहा की भारत मे अभी भी लोग पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हैं अतः स्वास्थ्य संबंधी जानकारियो को बताने का जिम्मा फार्मसिस्ट का हैं।उन्होने कहा कि फार्मासिस्ट, डाक्टर और मरीज के बीच की कडी है।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ मलिकार्जुन बी पी ने इस अवसर पैर कहा की हमें सभी रोगों की सस्ती दवाईयों को बनाने पर विशेष जोर देना चाहिए , जिससे आम लोगों को भी आसानी से इलाज मुहैया हो सके l
विशिष्ट अतिथि फार्मासिस्ट पुनीत कुमार ने कहा कि अगर आप की सोच सकारात्मक है तो फार्मेसी, पारा-चिकित्सा आदि का क्षेत्र बहुत बडा है और इसमे असीम संभावनाये है। फार्मेसी के क्षेत्र मे करने के लिये बहुत कुछ है ।अनियमित जीवनशैली ने कई नये रोग भी दिए हैं, ऐसे में इन रोगों से निपटने के लिए रिसर्च एवं नयी दवाओं की खोज की आवश्यकता है।