विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में बोले बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढा, कबड्डी भारतीय संस्कृति में स्वस्थ रहने का व्यायाम
ग्रेटर नोएडा : परीचौक के पास झाण्डे बाले बाबा के मन्दिर के प्रांगण में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि वीरेंद्र डाढा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर का पगडी बाँध कर क्षेत्रवासियो ने स्वागत किया तथा कमेटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
प्रोग्राम का संचालन विजय कसाना ने किया तथा अध्यक्षता सुरेन्दर ने की . इस मौके पर वीरेंद्र डाढा ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट का खेल भारतीय संस्कृति का स्वास्थ्य रहने का एक व्यायाम है. गाँव व देहात से खेल से ऐसी प्रतिभाये निकल कर विश्व स्तर पर देश परदेश और गाँव का नाम रोशन करती है इस लिए खेल स्वस्थ और विकास दोनों के लिए जरूरी है इस मौके पर सतवीर नागर प्रभारी व प्रत्याशी जेवर विधानसभा ने कहा कि खेल हमारे परम्पराये है बुर्जग हमेशा खेलो के द्वारा ही क्षेत्र का नाम रोशन करते थे तथा मुख्य अतिथि ने मायचा टीम और रामपुर टीम से हाथ मिलाकर कबड्डी की शुरुआत कराई इस मौके पर बालकिशन सफीपुर, कल्लू सफीपुर, इन्द्रजीत नागर लुक्कशर, प्रमोद, लीलू आदि सेकडो लोग मौजूद थे .