ग्रेनो टोस्टमास्टर क्लब की बैठक , प्रस्तुतीकरण कौशल तेज करने का मिला मौका
ग्रेनो टॉस्टमास्टर्स क्लब ने 23 सितम्बर, 2018 को एल्डेको सोसाइटी, ग्रेटर नॉएडा मे धूम धाम से अपनी 150वीं मीटिंग का आयोजन किया.
ग्रेनो टोस्टमास्टर्स क्लब, जो कि टॉस्टमास्टर्स इंटरनेशनल का एक हिस्सा है की स्थापना 30 जून 2015 को हुई थी| ग्रेनो टोस्टमास्टर्स क्लब हर रविवार को एक मीटिंग का आयोजन करता है जिसमे एक सहायक और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाता है सदस्यों के लिए जहां सदस्यों को सार्वजनिक बोलने के अपने डर को दूर करने और प्रस्तुतिकरण कौशल को तेज करने का अवसर मिलता है. टोस्टमास्टर्स क्लब के अन्य लाभों में आत्मविश्वास को बढ़ाने, महत्वपूर्ण सोच कौशल बनाने और प्रभावी श्रोता बनने का अवसर शामिल है.
मीटिंग का प्रारम्भं क्लब के सेक्रेटरी TM अतुल ने क्लब का मिशन बता कर किया. उसके बाद उन्होंने क्लब के प्रेजिडेंट योगेश उपाध्याय को मंच सौप दिया. TM योगेश उपाध्याय ने बताया की कैसे यह क्लब प्रारम्भ हुआ और सभी मेंबर्स को सराहा.
इसके बाद उन्होंने क्लब की VP एजुकेशन TM बानी को मंच सौप दिया जिन्होंने इस कार्यकर्म में मास्टर ऑफ़ सेरेमनी की भूमिका निभाई
इन्होने DTM नीरज गुप्ता, जोकि ग्रेनो टॉस्टमास्टर्स क्लब के फाउंडिंग मेंबर है को स्टेज पर आमंत्रित किया अपनी स्पीच ‘परसूट ऑफ़ सक्सेस” को प्रस्तुत करने के लिए|.
इसके बाद कुछ फन एक्टिविटीज / पर्फॉर्मन्सेस का आयोजन हुआ
– सबसे पहले क्लब के VP-PR TM प्रसाद माली और उनके साथ गेस्ट योगेश कुमार ने एक बेहतरीन म्यूजिकल परफॉरमेंस दी जिसमे उन्होंने पुराने और कुछ नए गाने गए.
– उसके बाद क्लब के VP-मेम्बरशिप TM पुनीत ने कुछ दिलचस्प पहेलियों से सबका मंजोरंजन किया.
– गेस्ट विवेक नै कुछ बेहतरीन कविताये और शायरी से समां बांध दिया.
– और अंत में TM अतुल ने एक बहुत ही रोचक एक्टिविटी करके एक्टिविटीज / परफॉरमेंस का समापन किया और TM बानी को स्टेज सौप दिया.