रिटायर्ड जज के बेटे से कार लूटने वाला बदमाश पंहुचा हवालात
ग्रेटर नोएडा : बीते 12 सितम्बर को नालेज पार्क से रिटायर्ड जज के बेटे विशाल सौरभ को बदमाशों ने बंधक बनाकर उनकी मारुती जेन कार लूट ली थी . आज नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लूट करने वाले एक बदमाश सचिन को गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस ने उससे लूटी गई कार भी बरामद कर ली है . एसपी देहात विनीत जयसवाल ने बताया पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा है . उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है .
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सचिन पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम खेडा चैगानपुर थाना ईकोटेक तृतीय जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
लूटी गयी मारूति जेन कार नं0 जेएच 05 जी 8300 सम्बन्धित मु0अ0सं0 306/2018 धारा 392 भादवि।
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 306/2018 धारा 392/411 भादवि थाना नाॅलेज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 61/2015 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 86/2018 धारा 379/392/411/482 भादवि थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर।