स्काईलाइन इंस्टिट्यूट में फ्रेशर पार्टी, भावना शर्मा और बिन्नी बनी मिस फ्रेशर तो मिस्टर फ्रेशर का ख़िताब मुकुल व शाहिद को मिला
ग्रेटर नोएडा : स्काईलाइन इंस्टिट्यूट में फ्रेशर पाटी नव्यम 2018 का आयोजन किया गया जिसमें मिस फ्रेशर का ख़िताब भावना शर्मा और बिन्नी व मिस्टर फ्रेशर का मुकुल व शाहिद को मिला .
इससे पहले क्रायक्रम का शुबहरम्भ संस्थान के अध्यक्ष एस.एल. वासवानी और निदेशक आर.के. यदाव ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित कर किया ।कार्यक्रम के दौरान सीनियरों ने अपने जूनियर्स का स्वागत किया और सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में मिस -मिस्टर फ्रेशर की शुरुआत पहले इंट्रोडक्शन राउंड से की गई . इस दौरान प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने कैट वाक कर समां बाँध दिया. कार्यक्रम के दौरान हैना के डान्स ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी राउंड में छात्र-छात्राओं ने काफी दिलचस्पी दिखाई.
अंत में नतीजे घोषित किये गए जिसमें मिस फ्रेशर का ख़िताब भावना शर्मा और बिन्नी व मिस्टर फ्रेशर का मुकुल व शाहिद को दिया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे Prof. B S Roohani, Co-ordinator, Dr Ruby Gpta, Prof. Rohit Kr, Karabi Das, Ravi Kalra, Badal Bhushan, Meenakshi Pandey, Neeharika Singh आदि का विशेष योगदान रहा।