दर्दनाक : खूनी ट्रक ने ली बाइक से जा रहे माँ-बच्चे की जान
ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास गांव लुहारली गेट के सामने बाइक सवार को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर एक महिला व बच्चे की मौत हो गई। तथा बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक को कबजे में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोडा कालोनी निवासी चरणसिंह शुक्रवार को अनूपशहर में अपने रिश्तेदार की शोक सवेंदना में शामिल होने के बाद अपनी पत्नी मोनिका व ढाई के बेटा अरूण को बाइक पर लेकर गाजियाबाद की खोडा कालोनी के लिए आ रहा था। जब वह बाइक पर कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव लुहारली गेट के पास पहुंचा तो बाइक को ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बाइक सउक पर गिर गई और मोनिका व डाई साल का अरूण ट्रक के नीचे आने से कुचल गये। तथा चरण सिंह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलो को दादरी के नवीन अस्पताल में लाया गया जंहा पर डाक्टरो ने महिला व बच्चे को म्रत घोषित कर दिया। तथा चरणसिंह को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। घटना की सूचना चरणसिंह के परिजनो को दी गई। पुलिस ने ट्रक को कबजे में ले लिया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चरणसिंह ने हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल चरणसिंह नोएडा की कंपनी में नौकरी करता है ।