नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा बहेलिया गिरोह, पांच डकैत गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बहेलिया गिरोह के पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख रुपए नगदी, एक चैन पीली धातु की, एक कार वैगनाॅर, 04 तमंचे 315 बोर मय 14 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व एक तमंचा 12 बारे मय 04 कारतूस जिन्दा बरामद हुआ है.
पकड़े गए डकैतों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा,उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों में डकैती की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के पास से बहेलिया गिरोह के पांच डकैतों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए डकैतों के नाम परवीन, कल्याण सिंह, श्याम सिंह, सत्ते व ऋषि पाल हैं.
एसएसपी ने बताया पकड़े गए डकैतों के खिलाफ पूर्व में नोएडा थाना सेक्टर 20 थाना सेक्टर 24 में डकैती के मामले दर्ज हैं. डकैतों ने कई राज्यों में डकैती लूटपाट किए जाने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है . एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए डकैत वारदात के दौरान विरोध करने पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं झिझकते थे . एसपी ने बताया कि पुलिस पकडे गए डकैतों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है . जल्दी कुछ और बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकती है.