BIMTECH धूम-धाम से मनाएगा अपना 31 वां स्थापना दिवस , आम लोग भी संस्कृतिक महोत्सव “सबरंग” का उठा सकेंगे लुत्फ़

ग्रेटर नोएडा : BIMTECH संस्थान अपने 31 वें स्थापना दिवस पर सात दिवसीय समारोह “सबरंग” का आयोजन करने जा रहा है। 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जाएंगे।

बता दें BIMTECH की स्थापना 2 अक्टूबर 1988 को हुई थी। हर साल इस दिन को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 2 अक्टूबर स्थापना दिवस का दिन गाँधी जयंती के दिन होने से और ख़ास हो जाता है। बता दें महात्मा गाँधी बिरला परिवार के एक अहम हिस्सा थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांसें बिरला हाउस में ही ली थीं।

सात दिन तक चलने वाले इस उत्सव में पारंपरिक व आधुनिक नृत्य, संगीत, कथा वाचन, कव्वाली एवं कवि सम्मलेन होगा। BIMTECH संस्थान के निदेशक डॉ. हरवंश चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें बिना निमंत्रण के सभी को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान निदेशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने बताया कि 29 सितंबर को रामलीला नाटक का मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक राकेश कुमार ने इस नाटक को लिखा है। 30 सितंबर को पगड़ी संभाल जट्टा नाटक का मंचन किया जाएगा, जबकि पहली अक्टूबर को गांधी एट द रेट गोडसे डॉट कॉम नाटक का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को संस्थान का स्थापना दिवस समारोह होगा। इस दिन कॉलेज में गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

तीन अक्टूबर को जश्नए कव्वाली होगी। कुतबी ब्रदर्स अपनी कव्वाली प्रस्तुत करेंगे। 4 अक्टूबर को कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी। पांच अक्टूबर को शाम-ए-गजल और 6 अक्टूबर को कवि सम्मेलन होगा। इसमें मशहूर शायर राहत इंदौरी अपने शायराना अंदाज़ से दर्शकों का मन मोहने आ रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें बिना निमंत्रण के सभी को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्यक्रम में आने की अपील की है।

इसके साथ ही BIMTECH, हर साल 2 अक्टूबर को सामुदायिक भोज का आयोजन भी करता है, जिसमे समाज के विभिन्न समुदायों से जुड़े लोगों को आमंत्रितकिया जाता हैं और भोजन कराया जाता है।

BIMTECH SABRANG POSTER

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्विद्यालय के छात्रों को घर पर ऑनलाइन दिए जा रहे हैं व्याख्यान
गेट 2019 : हिमांशु राजपूत ने ऑल इंडिया रैंक-15 प्राप्त किया
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हुई स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान की शुरुआत
आईईसी की छात्रा तमन्ना ने एकेटीयू में पाया तीसरा स्थान
आईआईएमटी कॉलेज में ‘आरंभ-2021’ नए साल का जश्न मना
शारदा यूनिवर्सिटी में कव्वाली प्रतियोगिता का आयोजन
जीएनआईओटी  में  ओरिएंटेशन प्रोग्राम "आरब्ध  -2021" के तीसरे दिन “न्यूरो लिंगविस्टिक  प्रोग्रामिंग वर...
बीसीसीएम होटल मैनेजमेंट कॉलेज के परिसर पौधारोपण समारोह का आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज में इवोल्यूशन एक्सपो 2022 का समापन
मरीजों के बेहतर इलाज हेतु छात्रों को निरंतर शोध करना जरूरी - डॉ. एच0एम0एस0 रेहान, आईटीएस डेंटल कॉले...
आइआइएमटी कॉलेज में अटल जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित
एनआईईटी कॉलेज में “वेल्डिंग तकनीकी में विकास” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
कड़ाके की ठण्ड में छात्र मंगलमय कॉलेज गेट पर बैठने को हुए मजबूर, पढ़ें पूरी खबर
भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला है 2021 का बजट - प्रो. मनीष शर्मा
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
शारदा में मनाया गया 27वां स्थापना दिवस, मशहूर गायक बेनी दयाल ने दी लाइव परफॉर्मेंस