ग्रेटर नोएडा : एससी एसटी एक्ट के विरोध में सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बुधवार को सवर्ण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति, राजपूत उत्थान सभा व करणी सेना के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने एलजी गोलचक्कर से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
पद यात्रा के दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। डीएम कार्यालय पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में अनशन देकर बैठे अनुज चौहान, हरीश शास्त्री ,आदित्य त्यागी व संदीप शर्मा का समर्थन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एडीएम प्रशासन को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठे चारों लोगों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर केवल धरना स्थगित किया गया है। जब तक एससी एसटी एक्ट वापस नही हो जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय सांसद के विरोध में जमकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान राजपूत उत्थान सभा के अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह, करणी सेना के करण सिंह भाकियू लोक शक्ति के श्यौराज सिंह समेत चमन शर्मा, मुकेश भाटी, कुलदीप पंडित, प्रमोद शर्मा, नरसिंह भाटी, मनोज भाटी, मुकेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, शशि सिंह, राहुल शर्मा, सुनील पंडित विश्वास गुर्जर, प्रताप, राजमल , प्रमोद, किरणपाल आदि लोग मौजूद रहे।