ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर में लगे सीईओ मुर्दाबाद के नारे

आज संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर पर किसान सभा गुर्जर परिषद जय जवान जय किसान मोर्चा सीआईटीयू प्रगतिशील जन आंदोलन वह अन्य कई संगठनों ने मिलकर प्राधिकरण दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान अधिकार आन्दोलन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है धरना प्रदर्शन के बाद सीईओ के बुलावे पर बात करने पहुंचे परंतु सीईओ ने 5 लोगों से अधिक लोगों से बात करने से इंकार कर दिया । किसानों के प्रतिनिधिमंडल में 44 से अधिक लोग शामिल थे.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है प्रतिनिधिमंडल के सदस्य वीर सिंह नगर रविंद्र भाटी डॉ रुपेश वर्मा सुनील फौजी ने सीईओ नरेंद्र भूषण से मिलकर उन्हें अवगत कराया 44 गांवों के प्रतिनिधि हैं आपकी अभी -अभी नियुक्ति हुई है हमारी आपसे सिर्फ इतनी अपेक्षा है कि आप हमारे बीच आकर हमारा स्वागत स्वीकार करें वह हमारी समस्या को सुनकर समझने के लिए समय लेकर उस पर एक्शन ले सीईओ ने साफ शब्दों में कहा अपने कमरे से बाहर कहीं नहीं जाऊंगा किसान हैं किसान आकर मुझसे मिले हमारे यह कहने पर कि किसानों ने प्राधिकरण को जमीन दी है किसानों की समस्याओं का निस्तारण पिछले 20 वर्षों से नहीं हुआ है आबादी के 2000 से अधिक प्रकरणों की लीज बैक बकाया है साडे ₹15000 विकसित किए जाने बाकी हैं परंतु सीईओ ने अपनी बात पर अड़ते हुए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बुलावा देने के बावजूद मिलने से इंकार कर दिया चारों प्रतिनिधियों ने सीओ को यह भी अवगत कराया कि हम चारों समस्याओं को रखने के लिए अधिकृत नहीं है किसानों ने हमें 44 की संख्या में अधिकृत कर आपके सम्मुख अपनी समस्या रखने के लिए भेजा है अतीत में इसी प्रकार सीईओ से वार्ताएं होती रही हैं प्रतिनिधिमंडल के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहते हैं मौन रहते हैं सिर्फ दो ही लोग बात करते हैं और 10 मिनट से ज्यादा बातें नहीं होती हैं जितना समय आपने नहीं मिलने पर जो लगाने में लगा दिया उससे भी कम समय में किसानों की वार्ता समाप्त हो जाती आपको अधिकारी होने के नाते पब्लिक सर्वेंट होने के नाते किसानों से इज्जत के साथ पेश आना चाहिए आपका यह तानाशाही पूर्ण व्यवहार सही नहीं है यह कहकर किसान अपने बाकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताने बोर्डरूम बैठक जो चौथी मंजिल पर है गए हुए उन्हें इस बात से अवगत कराया जिससे किसानों के प्रतिनिधिमंडल में आक्रोश आ गया और सभी ने प्राधिकरण के विरुद्ध व सीईओ के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्राधिकरण दफ्तर से बाहर आ गए आगे के आंदोलन की नीति के लिए कल 19 सितंबर को शाम 4:00 बजे मीटिंग बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी आज किसान सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे किसानों ने यह भी घोषणा कर रखी थी यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान सैमसंग कंपनी सहित कहीं पर भी आगे के आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे।

यह भी देखे:-

UP Election: उप्र में मुख्यमंत्री पद के लिए प्रियंका होंगी कांग्रेस का चेहरा, अकेले सभी सीटों पर चुन...
नोएडा : SUPERTECH की दो 40 मंजिला इमारतें तोड़ने का आदेश, फ्लैट मालिकों को ब्याज समेत मिलेगा पैसा : ...
Pariksha Pe Charcha 2021: मोदी सर के छात्रों को टिप्स - परीक्षा के नंबर आपकी योग्यता की पहचान नहीं; ...
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल की स्वरांजलि ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लहराया परचम।
ब्रेकिंग: ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक जारी।
दिल्ली: पटना जाने वाली फ्लाइट में मिली बम होने की सूचना, एक युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
EPCH द्वारा आयोजित भारतीय हस्तशिल्प मेले का आगाज 
पीड़ित से अच्छा बर्ताव करता है किडनैपर तो नहीं दी जा सकती उम्रकैद: सुप्रीम कोर्ट
नोएडा की डॉ० कर्णिका तिवारी बनी मिसेज टूरिज्म क्वीन ऑफ ओशिनिया
मैराथन दौड़ बनेगी मतदान जागरूकता का सैलाब
सोशल मीडिया कानून: फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने पे होगी जेल, होगी कानूनी कार्रवाई
एस्टर काॅलेज ऑफ़ एजूकेशन में हर्षोल्लास क्रिसमस पर्व
फीस जमा करने का दबाव ना बनाए शिक्षण संस्थान : ऋषभ शर्मा
Azam Khan News : सपा के राष्ट्रीय महासचिव के घर ईडी, आयकर विभाग का छापा, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा ह...
भारतीय किसान यूनियन अंबावता जल्द करेगी तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ आन्दोलन
फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या