वकील से मारपीट मामला : कार्यवाही से संतुष्ट नहीं वकील, दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की मांग पर अड़े , हड़ताल जारी
ग्रेटर नोएडा : पुलिस चौकी में महेंद्र सिंह यादव से मारपीट के बाद जहाँ एसएसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है वहीं चौकी में तैनात सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया है . इधर कार्यवाही से असंतुष्ट वकीलों ने आज दूसरे दिन भी जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सभी अधिवक्तागण धरने पर बैठे रहे। आज भी कोर्ट के गेटो पर तालाबंदी एव पुलिस की एंट्री पर प्रतिबंध लगाए रखा ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तोगड़ व संचालन कर रहे सचिव ललित शर्मा एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव एडवोकेट के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे न्यायालय परिसर में पूर्ण रुप से पुलिस का प्रवेश बंद रहा। आज धरना स्थल पर पुलिस अधीक्षक देहात विनीत जायसवाल पहुंचे जिन्हें अधिवक्ताओं ने महेंद्र यादव के साथ घटित घटना की एक लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात विनीत जायसवाल द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया ।ध रना स्थल पर तय किया गया कि यदि दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो बार एसोसिएशन न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना धरना जारी रखेंगे।
अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने हड़ताल का किया समर्थन
अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कोर्ट जाकर अपने एडवोकेट साथी महेंद्र यादव के साथ हुई मारपीट के विरोध में कोर्ट में जाकर समर्थन दिया अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि यदि सही और गलत का फैसला यदि पुलिस ही करने लगे तो माननीय कोर्ट ,न्यायाधीश महोदय और एडवोकेट की क्या आवश्यकता है इन्हे बंद कर देना चाहिए जब वीडियो में साफ दिख रहा है तो दोषी पुलिसकर्मियो को तुरंत FIR करके जेल भेजना चाहिए लाइन हाजिर या सस्पेंशन कोई पनिशमेंट नहीं है इस अवसर पर गुर्जर परिषद महेंद्र पहलवान सत्येंद्र खारी सुभाष कसाना करण नागर महेश भाटी कपिल नगर देवेंद्र मुखिया प्रशांत भाटी जितेंद्र नागर उमेश पंडित निंदर भाटी प्रमोद पहलवान अक्षय नागर एडवोकेट अजय पाल भाटी एडवोकेट सेवाराम नागर जितेंद्र भाटी एडवोकेट ओमबीर नागर तेजवीर नागर कालू पहलवान चमन भाटी ओमप्रकाश मुखिया सचिन तंवर मनोज डेढा आदि सैकड़ों सम्मानीय साथी उपस्थित रहे