एक्युरेट इन्स्टीट्यूट नें किया “गणपति बप्पा मोरया“ की प्रतिमा का विसर्जन, देव शिल्पी विश्वकर्मा की हुई पूजा

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-3 स्थित एक्युरेट इन्स्टीट्यूट ने आज भगवान श्री गणेष महाराज जी की प्रतिमा का विसर्जन बडे धूमधाम से किया । इस मौके पर इन्स्टीट्यूट की ग्रुप डायरेक्टर मिस0 पूनम षर्मा ने सभी षिक्षकगण व विद्यार्थियों के साथ मिलकर गणपति बप्पा मोरया की आरती की व पुश्प चढ़ाये। इसके बाद भगवान श्री गणेष जी के भजन गाकर उनकी प्रतिमा को गंगनहर में विसर्जन के लिये ले जाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस मौके पर सभी षिक्षकगण व विद्यार्थियों ने गुलाल व अन्य रंगों के द्वारा भगवान गणेष जी की प्रतिमा के साथ-साथ अपने सभी साथियों को भी भक्तिमय वातावरण में रंग दिया व गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाकर सभी भाव विभोर हो उठे । यही नहीं विसर्जन के मौके पर ढ़ोल-नगाडों की ध्वनि से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी विद्याथी इस भक्तिमय अवसर पर झूम उठे ।

इस पावन पर्व पर डायरेक्टर डा0 ऋशि अस्थाना, डायरेक्टर प्लानिग डा0 एस0के0दुबे, डा0 एस0के0दत्ता, डा0 सन्दीप षर्मा आदि सभी षिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे व इस मूर्ति विसर्जन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान गणेष जी का खूब गुणगान भी किया ।

एक्युरेट इन्स्टीट्यूट में मनाई गयी “विष्वकर्मा जयंती”

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-3 स्थित एक्युरेट इन्स्टीट्यूट ने आज हर वर्श की भाॅति विष्वकर्मा जयंती मनाई । इस मौके पर इन्स्टीट्यूट की ग्रुप डायरेक्टर मिस0 पूनम षर्मा ने भगवान विष्वकर्मा जो सबसे बडे़ वास्तुकार माने जाते है, उनकी फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुश्प अर्पित किये और उनकी स्तुति की।

भगवान विष्वकर्मा भगवान विष्वकर्मा को देवषिल्पी के रूप में पूजा जाता है। इन्होंने ही अपनी असीम षक्तियों के द्वारा देवताओं के उड़ान रथ, महल और हथियारों का निर्माण किया था । इन्हें पूरी सृश्टि का निर्माता माना जाता है। इसी कारण सम्पूर्ण भारत में इस जयन्ती को सभी दफ्तरों और कार्यालयों में इसे बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इन्स्टीट्यूट के सभी इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स, मैकेनिक आदि ने इसे बडे़ ही विधि-विधान से मनाया और सभी ने अपने इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों, गाडी-मोटर व अन्य उपकरणों की पूजा मंत्रों द्वारा की ।

इस मौके पर इन्स्टीट्यूट में भगवान विष्वकर्मा की फोटो पर फूल माला चढ़ाकर मंत्रोचारण के द्वारा हवन किया गया जिसमें सभी उपस्थित षिक्षकगण व विद्यार्थियोें ने सामग्री की आहुति दी व बाद में सभी ने एक साथ मिलकर आरती भी की ।

इस पावन पर्व पर इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर डा0 ऋशि अस्थाना, डायरेक्टर प्लानिंग डा0 एस0के0दुबे, डा0 ए0के0 श्रीवास्वत आदि सभी षिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

यह भी देखे:-

रोजगार मेले में 1256 युवक-युवतियों को मिला रोजगार, 207 युवक-युवतियों का अप्रेंटिस के लिए हुआ चयन
युनाईटेड कालेज आॅफ एडुकेशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
"उम्मीद" ने छात्रों को बताए तम्बाकू के खतरे
एकेटीयू खोलेगी छात्रों के लिए प्लेसमेंट का पिटारा
प्रो. (डॉ.) संजीव चतुर्वेदी बने जीआईएमएस (जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) के निदेशक
द्रोणाचार्य ग्रुप आफ इन्स्टीट्शन्स में एकीटीयू स्पोर्ट्स फेस्ट : विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल...
केंद्रीय बजट 2025: जीएलबीआईएमआर में प्री-बजट चर्चा, रिया सिंह की टीम बनी सर्वश्रेष्ठ पैनलिस्ट
आईआईएमटी कॉलेज पहुंचे सोलर मैन ऑफ इंडिया, एनर्जी स्वराज यात्रा अभियान के बारे में दी जानकारी
आई. टी. एस डेन्टल काॅलिज में मेधावी छात्र हुए सम्मानित
आईआईएमटी में आईईआई के स्‍टूडेन्‍ट चैप्‍टर का उदघाटन
जीबीयू और आईपीयूए के बीच समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर
रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन में संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह 2023-24
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन  
शिक्षा से ही मिलेगी सफलता : डॉ.अजय पाल शर्मा
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्ट-अप कार्यशाला का सफल आयोजन, युवाओं को कानूनी और नैतिक समझ का मिल...
ग्रेटर नॉएडा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (GIPS) को GHRDC द्वारा सर्वश्रेष्ठ कॉलेज सर्वे 2022 म...