जेवर एयरपोर्ट की फिर जागी उम्मीद : विधानमंडल बैठक में विधायक धीरेन्द्र
लखनऊ : विधानमंडल दल की बैठक में धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, ने उठाया जेवर में एयरपोर्ट बनाये जाने का मुददा उठाया है।
जैसा कि विदित ही है कि एनसीआर के त्वरित औद्योगिक विकास और नौजवानों के रोजगार सृजन के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में एयरपोर्ट की स्थापना को देखते हुए कल दिनांक 30 मार्च 2017 को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित विधानमंडल दल की बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर में एयरपोर्ट बनाये जाने का मुददा जोरदार तरीके से उठाया। धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर ने कहा कि ’’भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में आने वाले 05 वर्षों में 70 लाख नये रोजगारों का सृजन होना है, इसी क्रम में अगर जेवर के नजदीक एयरपोर्ट की स्थापना हो जाती है, तो अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां एयरपोर्ट के इर्द गिर्द अपने औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेंगी, जिससे पूरे उत्तर भारत में नौजवानों को नये -नये रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।’’