जीएल बजाज में ‘‘डिजीटाइजेशन, इन्नोवेशन एण्ड डिसरप्शन’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में शनिवार दिनांक 15 सितम्बर 2018 को ‘‘डिजीटाइजेशन, इन्नोवेशन एण्ड डिरप्शनः कीज टू अचीविंग ग्लोबल कम्पटीटिवनेश’’ विषय पर संस्थान परिसर अन्तार्ष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीडीआईडी 2के18) का सफल आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में कारपोरेट व शिक्षाजगत के 500 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भागीदारिता की। जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैने श्री पंकज अग्रवाल एवं संस्थान की डायरेक्टर जनरल डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने दीप प्रज्जवलित करके इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डाॅ0 फ्रान्सिस्को पेंसब्ने, इटैलियन ट्रेड कमिश्नर, चेक गणराज्य के श्री जैन जोंड्रेजस के अलावा डाॅ0 रत्तन सागर खन्ना, सीएमडी-क्वालिटी लि0, डाॅ0 यशो वी0 वर्मा, मेण्टर, विनिंग सल्यूशन्स, नोएडा, डाॅ0 सौरभ अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एज इण्डिया पब्लिशिंग प्रा0लि, श्री राजीव कपूर, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, ग्रुप एचआरएम, यूनो मिण्डा ग्रुप, श्री प्रेम अखौरी, ग्रुप हेड-एचआर, एलएनटी एण्ड एमएचपीएस जेवीस, साउथ दिल्ली, मिस एन्का वर्मा, चेयरपरसन- ओलाइलिया वल्र्ड, श्री आदित्य अग्रवाल, वीपी एण्ड हेड- कस्टमर एक्सपीरिएन्स मैनेजमेण्ट, ट्रान्स यूनियन आईसीबीआईएल लिमिटेड, श्री संजय सिंह, वाइस प्रेसिडेण्ट एण्ड ग्लोबल सीओई- एचआर, दि हाईटेक गियर लि0, गुरूग्राम, सुश्री वन्दना मधुसूदन, एवीपी-एचआर, एक्मे सोलर, गुरूग्राम, डाॅ0 अमरेन्द्र पाणि, डायरेक्टर (आई/सी), रिसर्च डिवीजन, एआईयू, सुश्री सामली प्रकाश, सीनियर वाइस प्रेसिडेण्ट, ओपेरा सल्यूशन्स आदि कारपोरेट जगत के अतिथियों की उपस्थिति रही।
श्री पंकज अग्रवाल ने सभी संभ्रान्त अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी भागीदारिता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी साझा किया कि जीएलबीआईएमआर व्यवसाय जगत के अग्रणी जनों एवं कारपोरेट व्यवसायीजनों के सामंजस्यता से उत्कृष्ट शोध के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में ‘‘इन्नोवेशन इन टेक्नाॅलाजीः ए रोडमैप टू अचीव ग्लोबल कम्पटीटिवनेश’’ विषय पर आयोजित प्रथम एवं ‘‘एचीविंग ससटेनेबुल स्ट्रेटजिक एडवान्टेज’’ विषय पर आयोजित द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन से सभी शिक्षाविदों, कारपोरेट रणनीतिज्ञों, व्यवसायीजनों, नीति निर्माताओं, नियामक अधिकारियों एवं गैर सरकारी संगठनों को डिजीटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए व्यापार के हर कार्यात्मक क्षेत्र में नवीनतम विकास की पहचान एवं चर्चा हेतु मंच प्राप्त हुआ है।
डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने कहा कि इस सम्मेलन में 100 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गये जिससे विश्वभर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, व्यवसायीजनों, एवं छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों और कारपोरेट जगत के शोधकर्ताओं के योगदानों को बढ़ावे हेतु समृद्धि चर्चा को बल मिला। इस अवसर पर संस्थान द्वारा इस सम्मेलन के विषय डिजीटाइजेशन, इन्नोवेशन एण्ड डिरप्शनः कीज टू अचीविंग ग्लोबल कम्पटीटिवनेश पर 104 चुनिंदा एब्ट्रेक्ट के साथ मुद्रित ‘‘कान्फ्रेन्स प्रोसिडिंग्स’’ के अनावरण के साथ-साथ संस्थान का पीजीडीएम 2019 सत्र का इन्फार्मेशन ब्राउसर का भी अनावरण किया गया।
पिछले अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की भाॅति यह सम्मेलन भी काफी सफल रहा एवं इसमें एचआर व मीडिया जनों के अतिरिक्त कारपोरेट व शिक्षाजगत के अतिथिगण, जीएलबीआईएमआर के प्रबन्धन के छात्र, शिक्षकगण एवं कर्मचारी के साथ 500 से अधिक लोगों की भागीदारिता रही। इस सम्मेलन के मीडिया पार्टनर इण्डिया एम्पायर, डाॅयलाग इण्डिया, दि सीईओ मैगजीन, देशबन्धु, नाॅलेज रिविव्यू, डीबी लाइव एवं बिजनेस वल्र्ड और कारपोरेट स्पान्सर्स में फिटबिट एवं आर्गेनिक इण्डिया थे। जीएलबीआईएमआर ने अनुसंधान उन्मुखीकरण के साथ प्रबन्धन शिक्षा के पुनर्निमाण के लिए पुन एक नया बेंचमार्क स्थापित किया ।