शारदा विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर के विधार्थियों ने बनाया कंक्रीट के फर्नीचर
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर के विधार्थियों ने कंक्रीट के फर्नीचर बनाने की विधि पर आयोजित कार्यशाला के आज दूसरे दिन छात्रों ने ने कई उत्पादों को मूर्त रूप दिया | तृतीय वर्ष के छात्रों को पांच समूहों में बांटा गया है | प्रत्येक ग्रुप में एक शिक्षक तथा एक सहायक के अतिरिक्त पांच विधार्थियों को शामिल किया गया है |
आज छात्रों ने बैठने के लिए बेंच, टेबल इत्यादि का निर्माण किया | इसके दौरान उन्होंने लोहे की कटाई से लेकर सीमेंट में रोड़ी, रेत इत्यादि मिलाने के विधि को भी जाना| कई छात्र को किताबी जानकारी थी लेकिन इसके माध्यम से उन्होंने कंक्रीट के पारम्परिक तथा व्यावसायिक, प्रत्येक पहलुओं पर प्रकाश डाला| स्थानीय छात्रों के साथ साथ विदेशी छात्रों ने भी कंक्रीट के बारीकियों को जाना | कई छात्रों ने अपना अनुभव साझा किया | तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया की मैं इस कार्यशाला को लेकर काफी रोमांचित थी साथ ही संसय भी था की मैं कैसे कर पाऊँगी | लेकिन अंततः मुझे बहुत मजा आया तथा काफी सिखने को मिला| शारदा विश्वविधालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने आर्किटेक्चर विभाग के डीन प्रो रूपिंदर सिंह को इस तरह के वर्कशॉप आयोजन करने के लिया बधाई दिया | उन्होंने कहा की कुछ भी सिखने के लिए प्रायोगिक विधि से अच्छा कोई विधि नहीं हो सकता| आर्किटेक्चर विभाग के फैकल्टी ऋचा मल्लिक, मेघा वशिष्ट, हरसिमरन कौर, साक्षी कुमार इत्यादि सभी शिक्षकों को बधाई दिया की उन्होंने छात्रों को इस तरह के कार्यशाला के लिए प्रेरित किया |