जेवर एयरपोर्ट : विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयास से जमीन देने पर सहमती देने वाले किसानों की संख्या बढ़ी
जेवर से खुलेगा उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता जमीन के लिए आ रही सहमति ने खोले जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के रास्ते नगला जहानु निवासी, दयानतपुर के किसान अख्तर खांन, कंचन खांन, जयवीर खांन व जंग बहादुर खांन ने जेवर विधायक को सौंपे जेवर एयरपोर्ट के लिए लगभग 200 बीघा जमीन के सहमति पत्र
जैसा कि विदित ही है कि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के आह्वान पर क्षेत्र के किसानों व सामाजिक प्रभाव रखने वाले लोगों ने जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट की जद में आ रहे 06 ग्रामों के किसानों को, अपनी जमीनें दिये जाने के लिए सहमति दिये जाने की मुहिम चलाई हुई है, उसी क्रम में आज दिनांक 06 सितम्बर 2018 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दयानतपुर गांव में पहुॅचकर लगभग 240 बीघा जमीन के सहमति पत्र किसानों से प्राप्त किये, उसी प्रकार नगला जहानु निवासी, जिनकी जमीन दयानतपुर के जंगल में आ रही है, किसानों के सहमति पत्र प्राप्त किये। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को समझाते हुए बताया कि ’’इस क्षेत्र के लिए, इस सदी का ये एक नायाब प्रोजेक्ट है, जो हमारे जीवन स्तर तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए एक रास्ता बनायेगा, इसलिए मन में कोई शंका न रखते हुए, सभी को इस मौके का फायदा उठाते हुए, एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।”
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि ’’गांव में रहने वाले छोटे दुकानदार, पशु पालक व कुटीर उद्योग करने वाले लोगों के विस्थापन के लिए पर्याप्त सुविधायें दिलाना मेरा काम होगा तथा कोई भी मजदूर व किसान यह न समझे कि विस्थापन व पुनर्स्थापना के लिए उन्हें कुछ नही मिलेंगे। मेरा पूर्ण प्रयास होगा कि प्रभावित परिवारों के उत्थान के लिए मैं बेहतर कार्य करूं।’’
समाचार भेजे जाने तक प्रशासन व यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण से प्राप्त आंकडों के अनुसार 114 किसानों ने लगभग 528 बीघा जमीन पर सहमति दी है तथा मेरे कार्यालय में भी, 04 किसानों के लगभग 130 बीघा जमीन के प्रपत्र सहमति प्राप्त होकर आ चुके हैं। अब तक कुल मिलाकर 2291 किसानों ने 805 हैक्टेयर जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं।