सौरभ बंसल बने श्री महाराजा अग्रसैन वैश्य सेवा समिति, ग्रेनो के अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : स्वर्ण नगरी में स्थित अग्रसैन भवन में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि समाज की बैठक में श्री महाराजा अग्रसैन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष पद पर सौरभ बंसल, महासचिव सर्वेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन जिंदल, IT अध्यक्ष पुष्पेंद्र गोयल, संयुक्त महासचिव -विजय अग्रवाल उपाध्यक्ष – लक्ष्मण सिंघल, राकेश सिंघल, रविन्द्र गर्ग, राकेश बंसल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पवन बंसल, सचिव -अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल ,पंकज अग्रवाल, मोनू गुप्ता, ऋषि गोयल, कपिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सचिन जिंदल, अनिल गुप्ता, अमित गोयल, बजरंग गोयल व कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित किये गये।
बैठक का संचालन मनोज गर्ग ने किया पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व पूर्व महासचिव सुमित गर्ग ने सभी को बधाई दी।
नये अध्यक्ष ने सभी के सहयोग से समाज के उत्थान व अग्रसैन भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, कपिल जिंदल, रिंकू अग्रवाल, रामदयाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल सिंघल, गिरीश जिंदल, गौरव गोयल सुनील गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।