घर में घुसकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चीती गांव में घर में घुसकर नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। दनकौर के चीती गांव में मंगलवार की रात घर में घुसकर एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में दनकौर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात वह किसी काम से पड़ोस के घर में किसी काम से गए हुए थे। उसी समय आरोपी फायदा उठाते हुए गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए रवि नाम के एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी से घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी नाबालिग पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग गया। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। पीड़ित किशोरी के पिता ने इस मामले दनकौर पुलिस को शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि आरोपी अभी घटना के दिन से फरार है अभी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है पीड़ित किशोरी के पिता ने दनकौर कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमुद्दीन पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।