12 सितंबर को मनाई जायेगी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जंयती
ग्रेटर नोएडाः आज अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन प्रेस क्लब ग्रेटर नोएडा में किया गया। प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि आगामी 12 सितंबर को दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर काॅलेज के प्रागंण में अंतराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रुप में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई जायेगी। इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सभी राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के विभिन्न रागनी गायकों को भी बुलाया गया है, ये रागनी गायक रागनी के माध्यम से गुर्जर इतिहास के बारे में बतायगें।
श्याम सिंह भाटी ने बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चक्रवती सम्राट थे। उनके बारे में वर्तमान पीढ़ी को बताया जायेगा। इस कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना, सेवानिवृत एसीपी ज्ञानेन्द्र अवाना, किक्रेटर परविंदर अवाना, शिवम मावी, गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी, पैरा ओलम्पयिन वरूण भाटी, बबिता नागर, रोहताश गुर्जर, अनिता नागर आदि गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा और यह लोग अपने संघर्ष की कहानी समाज के लोगों के बीच साझा करेंगे, जिससे गुर्जर समाज के युवा इन लोगों से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ने का काम करें। पे्रस वार्ता में मुख्य रुप से तेजा गुनपुरा, इन्द्र प्रधान, अक्षय भाटी मकौड़ा, डा0 अजय भाटी, रामटेक कटारिया, अनिल गुर्जर, अक्षय नागर, विपिन नागर, सोहित भाटी आदि मौजूद रहे।