स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों द्वारा स्वच्छता का संदेश
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी में दौरान चल रहे स्वच्छता अभियान और पखवाड़े के अंतर्गत समीपवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती धौलाना स्थित पटेल स्मारक इंटर कालेज में नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने, साफ-सफाई रखने और लोगों को अपने घरों में साफ-सफाई और अन्य लोगों को साफ-सफाई स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने उपस्थित 600 विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तुतियों द्वारा गांवों और घरों में गंदगी न फैलाने और कूड़े के उचित निपटान तथा स्वच्छता अपनाने के संदेश दिये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय अत्रे, अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसी अवसर पर सीएसआर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने आस-पास स्वच्छता रखने और स्वस्थ जीवन के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के प्रति जागरुक किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने उपस्थित विद्यार्थियों को खुले में शौच के लिए जाने; हाथों को भली प्रकार धोना, कूडे़दान का प्रयोग और साफ-सफाई रखने के संदेश दिये। दोनों कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र शर्मा, अन्य अध्यापकों और विद्यार्थियों सहित वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल और उप अधिकारी बीरेन्द्र नागर उपस्थित थे।