बसपा लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर से प्रभारी/प्रत्याशी वीरेन्द्र डाढ़ा ने जेवर विधानसभा के गांवों का किया दौरा
ग्रेटर नोएडा : आज बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर से प्रभारी/प्रत्याशी वीरेन्द्र डाढ़ा ने जेवर विधानसभा के छातंगा,झुप्पा खुर्द,झुप्पा कला गाँवों का दौरा व झुप्पा कला में कब्बड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारम्भ किया । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कर युवाओं से चर्चा की । इस मौके पर वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि खेल के प्रति युवा जागरूक हो रहे है। देश का युवा गांवों में निवास करता है। और खेल के माध्यम से जिले व प्रदेश ,देश का नाम युवा खेल के माध्यम से रोशन कर रहे है। गाँवो में छुपी प्रतिभाओं को निखरने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है। जिससे युवा अपने कैरियर को खेल के माध्यम से निखार सके और आगे बढ़कर जिले,प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहे।इससे काफी खुशी गर्व महसूस होता है कि गांवों में छुपी प्रतिभाओं का विकास हो सके । देश के युवाओं को वर्तमान की सत्ता के लोगों ने हिन्दू मुस्लिम के नाम पर ,रोजगार के नाम पर ,विकास के नाम पर,राम मन्दिर के नाम पर ठगकर सत्ता में काबिज हो गये।
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में अनेकों उद्योग स्थापित है। लेकिन इन उधोगों में क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया जा रहा है। युवा दिन प्रतिदिन बेरोजगार हो रहे है। वर्तमान में देश के युवाओं की स्तिथि खराब होती जा रही है। युवा बेरोजगार हो रहा है। और जिससे देश के युवाओं में वर्तमान की प्रदेश और केन्द्र की सरकार के खिलाफ भारी रोष है जिसका मुँह तोड़ जवाब देश व प्रदेश का युवा आगामी लोकसभा चुनाव में देगा । लोकसभा क्षेत्र के युवा जागरूक हो रहे है। और बसपा पार्टी को समर्थन कर रहे है। इस मौके पर गजब प्रधान,अशोक प्रधान,ज्ञानी प्रधान,सतीश कनारसी,लाला फौजी,सुबोध नागर,लीला नागर,आनन्द भाटी,सुन्दर चन्देल,हरवीर कसाना, डा. चन्द्रवीर तेवतिया, पवन नागर, नरेन्द्र बैसला, रननी बैसला,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।