उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले, कई कप्तान इधर से उधर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने 30 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये हैं . जिसमें कई जिले के कप्तान भी इधर से उधर किये गए हैं . जारी सूची के मुताबीक
अशोक कुमार एसपी कासगंज
आशीष श्रीवास्तव एसपी श्रावस्ती
अनंत देव एसएसपी कानपुर
अखिलेश चौरसिया एसएसपी फैजाबाद
सुधीर कुमार सिंह एसएसपी मुजफ्फरनगर
अखिलेश कुमार एसएसपी मेरठ बनाये गए
विपिन टांडा एसपी अमरोहा बनाये गए
शैलेश पाण्डेय एसपी बाघपत बनाए गए
आकाश तोमर एसपी संतकबीर नगर
त्रिवेणी सिंह एसपी औरैया
जयप्रकाश एसपी हाथरस बनाए गए
आशीष तिवारी एसएसपी एटा बनाए गए
शालिनी एसपी मिर्ज़ापुर
अमरेन्द्र सिंह एसपी कन्नौज
राठौर किरीट एसपी सोनभद्र बनाए गए
एस.आनंद एसपी बांदा
संतोष मिश्रा एसपी फ़तेहगढ़
विपिन मिश्रा एसपी अम्बेडकरनगर
अलोक प्रियदर्शी एसपी हरदोई
अरविन्द चतुर्वेदी एसपी जालौन
मनोज कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी
रामप्रताप सिंह एसपी सुरक्षा लखनऊ
राजेश पाण्डेय एसपी ट्रेनिंग लखनऊ
अतुल शर्मा यातायात निदेशालय भेजे गए
नागेश्वर सिंह एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ
धुले सुशील चंद्रभान डीजीपी ऑफिस से अटैच
सुनील गुप्ता एसपी डीजीपी ऑफिस
विनीत जयसवाल एसपी ग्रामीण नोएडा
श्लोक कुमार एसपी सिटी गाज़ियाबाद
शिवहरी मीणा एसपी रामपुर बनाए गए