ग्रेटर नोएडा में ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर , दो बदमाश घायल

ग्रेटर नोएडा। शहर के ग्रेटर नोएडा थाना व बिसरख कोतवाली पुलिस की बीती देर रात दो स्थानों पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, चोरी की मोटर साइकिल, लूट की कार व अन्य सामान बरामद किया है।

बिसरख कोतवाली पुलिस सोमवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मिहिर भोज गोलचक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर दो लोग आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। दूसरे बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बदमाश की पहचान सोनू निवासी परतापुर जिला मेरठ के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बदमाश के पास से बरामद मोटर साइकिल चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। बदमाश के खिलाफ लूट, चोरी, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ की दूसरी वारदात ग्रेटर नोएडा पुलिस व बदमाश के बीच जेल रोड पर हुई। कार लेकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाय बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान गाजियाबाद थाना लोनी निवासी फिरोज के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश के पास से बरामद एसेंट कार कुछ दिन पूर्व ही लूटी गई थी। बदमाश के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद में नौ मामले दर्ज हैं। दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं। दोनों के ऊपर विभिन्न कोतवाली में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : इन गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
नहर में मिला अज्ञात महिला का शव
बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी, महिला समेत चार गिरफ्तार
माँ -बेटी के डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी, घर का चिराग निकला कातिल
विस्तृत खबर : महिला की निर्ममता से हत्या, जांच में जुटी पुलिस, फोरेंसिक  और डॉग स्क्वायड  की टीम मौ...
नकली तंबाकू की खेप पकड़ी, 6 गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़: फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर युवक अरेस्ट
अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी कर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदला, और कर दिया खेल
मूजखेड़ा में बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य को छत से नीचे फे...
पहले दोस्ती , फिर नाबालिग से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल , दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल, लूटी हुई 5 मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद
सड़ी गली हालत में मिला शव , शिनाख्त में जुटी पुलिस
बड़ी लापरवाही बरतने पर थानध्यक्ष लाइन हाज़िर , नोएडा -ग्रेटर नोएडा के इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,
मतदाता सूची से दलित महिला का नाम कटने पर ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी व तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार समेत...
भू-माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, लगाया गैंगस्टर