संस्कृत दिवस पर “संस्कृत-संस्कृति शिक्षण सत्र” का प्रमाणपत्र वितरण
ग्रेटर नोएडा : शहर के पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी में संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या (25-अगस्त) पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | इसका आयोजन “पं. बैजनाथ शर्मा प्राच्य विद्या शोध संस्थान” द्वारा सोसाइटी के क्लब में किया गया | सोसाइटी में गत एक वर्ष से बच्चों के लिए पूर्णतया निःशुल्क एवं अनौपचारिक “संस्कृत-संस्कृति शिक्षण” के सत्र शनिवार एवं रविवार को आयोजित किये जाते रहे हैं, जिनमें बच्चों को संस्कृत के श्लोक, मन्त्र, सुभाषित एवं रामायण, महाभारत एवं पुराणों से कथाएं सिखाये जाते हैं | इनके अतिरिक्त शहीदों और गुरुओं की प्रेरणास्पद कहानियां सुनाई जाती हैं | कार्यक्रम का प्रारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को मौन श्रद्धांजलि देकर किया गया | इसके उपरांत सत्र के बच्चों को परीक्षा के बाद कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार एवं सभी बच्चों को प्रमाणपत्र बांटे गए | प्रथम स्थान अवनी यू नायर, द्वितीय स्थान मीमांसा शर्मा एवं तृतीय स्थान विराज गौड़ के अतिरिक्त 10 अन्य बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए | सभी बच्चों ने इस अवसर पर याद किये गए संस्कृत श्लोक, मन्त्र, सुभाषित सुनाये जिसका उपस्थित लोगों ने भारी तालियों के साथ स्वागत किया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजयदेव शर्मा जी, (सेवानिवृत्त DIG स्टाम्प) और मुख्य वक्ता श्री मयंक पाण्डेय जी (जिला महामंत्री, सेवा भारती) उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के वरिष्ठ निवासी एवं उद्यमी श्री R. P. सिंह जी ने और उत्साहपूर्ण संचालन श्री अतुल सक्सेना ‘तूफानी’ जी ने किया |
“संस्कृत-संस्कृति शिक्षण” के सत्रों की उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने प्रशंसा की और समाज में इनके द्वारा सभ्य संस्कारों के महत्व को रेखांकित किया | कार्यक्रम के अन्त में “संस्कृत-संस्कृति शिक्षण” सत्र चलाने वाले एवं “पं. बैजनाथ शर्मा प्राच्य विद्या शोध संस्थान” के अध्यक्ष अलंकार शर्मा व अन्य ट्रस्टीज ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और कार्यक्रम में उपस्थित निवासियों को धन्यवाद दिया | कार्यक्रम में अरुण गोयल, विजेंद्र गहलोत, उत्सव राय, अंकुर चंद्रा, मोनिका शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा |