कलक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर जुटे किसान, विशाल पंचायत का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : आज संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना प्रदर्शन करते हुए विशाल पंचायत का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता दीपचंद खारी व संचालन हरेंद्र खारी ने किया जिसमें हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, युवा और महिलाएं शामिल हुईं .

इधर डीएम बी.एन. सिंह ने कहा है कि कल किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया है . किसानों का प्रतिनिधिमंडल कल वार्ता के लिए उनके कार्यालय पहुंचेगा . इस पर किसानों ने कहा कि अगर वार्ता विफल होती है तो आंदोलन जारी रहेगा. बता दें रोजगार की मांग को लेकर सैमसंग कंपनी के बहार धरना प्रदर्शन कर स्थानीय युवाओ को नौकरी की मांग कर रहे 49 प्रदर्शनकारियों को बीते 21 अगस्त को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता द्वारा पुरजोर विरोध करते हुए जेल में बंद प्रदर्शकारियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी. कल 26 अगस्त की देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से रविन्द्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद, राजू भाटी, अशोक कमांडो, रूपेश वर्मा, मनोज डाढा ,भगत सिंह प्रधान प्रमोद बॉस राजेश भाटी मनोज भाटी एडवोकेट सुंदर भाटी गंगेश्वर दत्त शर्मा चमन सिंह भाटी ओमकार मुखिया ब्रजवीर सिंह गजराज सिंह ओम प्रकाश देवेंद्र मुखिया जी एडवोकेट विनोद भाटी श्योराजपुर अनिल भाटी धर्मवीर कसाना दिनेश भाटी अजब सिंह रूप सिंह भाटी श्योराजपुर योगेश कुमार संदीप भाटी थाप खेड़ा ओमवीर नागर सैनी बिजेंदर सुनपुरा एडवोकेट अक्षय नागर सादुल्लापुर सेवाराम नागर जलालपुर अवनीश कसाना जितेंद्र कसाना सुनपुरा सत्य प्रकाश बृजेश कालू पहलवान सुनपुरा संजय डाहलिया विनोद यादव इटेडा हरेंद्र मुखिया जगबीर नंबरदार रोहित बैसोया निरंकार प्रधान रणपाल विपिन भाटी शाहदरा अजीत पाल भाटी सचिन भाटी श्योराजपुर विकास भाटी पल्ला भूपेंद्र चौधरी मोहित नागर जितेंद्र नागर लोकेश कोली डाढा आदि सभी आंदोलनकारियों के रिहा होने पर सैकड़ों व्यक्तियों की मौजूदगी रही लुकसर जेल के बाहर आने पर उनका स्वागत किया गया.

एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा गौतम बुद्ध नगर जिले में जितनी भी औद्योगिक इकाई लगी हुई है उनमें पॉलिसी बनाकर हमारे क्षेत्र के 50% युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान बनना चाहिए. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा युवाओं के हक के लिए सारा क्षेत्र लड़ाई लड़ने को तैयार है. गौतम बुद्ध नगर जिले के किसानों और गरीबों का लंबे समय से शोषण होता रहा है जो अब बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा हमारे यहां हो रही लूट बंदरबांट या तो यह भ्रष्ट अधिकारी बंद कर दे यहां जिला छोड़कर चले जाएं हमारे क्षेत्र का किसान नौजवान जाग चुका है अब केवल और केवल क्षेत्र की विकास की बात होगी युवाओं के हक की बात होगी.

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा हमे 50प्रतिशत का कंपनियों में आरक्षण अनिवार्य रूप से होना चाहिए. गुर्जर परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे कंपनी स्टेट से भर्ती चल रही है और यहां योग्य बचों को भी रोजगार नही दिया जा रहा है सुनील फौजी ने कहा कि अगर कल हमारे 49 क्रांतिकारी साथियों की रिहाई नहीं की जाती तो आज हम लोग 200 की संख्या में गिरफ्तारी देने के लिए इकट्ठा हुए थे इससे घबराकर प्रशासन ने हमारे क्रांतिकारी साथियों की बिना शर्त रिहाई मंजूर कर दी और DM बीएन सिंह से सैमसंग के मामले में वार्ता कराई जाएगी.

इस अवसर पर रविंद्र भाटी गुर्जर परिषद महेश भाटी तिलपता मनोज डाढा राजू पाली महेंद्र पहलवान सुनील फौजी जगबीर नंबरदार योगेंद्र चेयरमैन भूपेंद्र चौधरी दीपचंद नेताजी अमित पहलवान रघूदेव सुभाष कसाना सुंदर भाटी एडवोकेट देवेंद्र भाटी भोगपुर रण सिंह भाटी परमेंद्र भाटी एडवोकेट राजेंद्र नागर एडवोकेट धर्मपाल प्रधान अशोक कमांडो मुनेंद्र BDC सत्येंद्र तोंगड कपिल नागर जतन सिंह भाटी नरेंद्र प्रधान जान सियाना चावला प्रधान सलमू सैफी गजराज नागर कुलदीप कपिल नागर ब्रहमपाल सूबेदार ओमबीर आर्य एडवोकेट जय शर्मा विनोद प्रधान रणवीर मास्टर अजब सिंह यतेंद्र रोहित रिंकू मायेचा उमेश पंडित चमन खैरपुर तेजवीर नागर अनीश अरविंद नागर लोकेश भाटी आलोक नागर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

यह भी देखे:-

नोएडा: जिला बदर किए गए इन 50 गुण्डों पर डीएम ने मांगी जनता से फीडबैक
13 साल बाद प्लॉट पर पजेशन मिलने पर आवंटियों के खिले चेहरे
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया भूमि पूजन, 7 अक्टूबर से दशहरा महोत्सव रामलीला मंचन का होगा आगाज़
धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
दर्दनाक: दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, युवक की मौत
न वकीलों से मिलने दिया जा रहा और न दिखाई जा रही FIR की कापी- प्रियंका गांधी
COVID-19: यूपी सरकार के मंत्री के निर्देश से सेवा में जुटे युवा
जीरो पॉइंट से किसान एकता संघ के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों और छात्रों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
ग्रेटर नोएडा के गलेक्सी ब्लू सफायर प्लाजा में आधार सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
भारतीय किसान यूनियन अंबावता जल्द करेगी तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ आन्दोलन
दनकौर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
राजयसभा सांसद खिलाफ दी तहरीर
नोएडा और जेवर में सड़क हादसे: छात्र सहित दो की मौत, दो घायल
अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्काइलाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन