नोएडा पहुँची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
नोएडा : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बीती देर रात नोएडा पहुंची. आज सुबह सेक्टर 38 ए से स्थिर विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस से अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई . भाजपाइयों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित का स्वर्ग अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की . इस दौरान अटल जी अमर रहे के नारे कलश यात्रा के दौरान गूंज रहे थे .
केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, खाद्य मंत्री अतुल गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, अस्थि कलश यात्रा के इंचार्ज देवेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक एवं जिले के प्रभारी देवेन्द्र अग्रवाल व नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा की अगुवाई में गेस्ट हाउस से लश यात्रा शुरू हुई . अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अस्थि कलश यात्रा गेस्ट हाउस से हरिजन बस्ती, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन का चौराहा, नयाबांस, हरौला, लेबर चौक होते हुए मेट्रो अस्पताल पहुंची. उसके पश्चात अस्थि कलश यात्रा सेक्टर 52, किसान चौक होते हुए तिगरी गाँव पहुंची . वहां भाजपाइयों ने अटल जी की अस्थि गाजियाबाद के भाजपाइयों को सौंप दिया. अस्थि कलश यात्रा गाजियाबाद होते हुए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेगी जहां आज शाम विधि विधान से गंगा नदी में अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा .अस्थि कलश यात्रा में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक, क्षेत्रीय मंत्री विनोद त्यागी, भाजपा नगर महामंत्री युद्धवीर चौहान आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए .