RBMI कॉलेज ओरिएंटेशन प्रोग्राम: एसपी ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया सफलता का मूल मन्त्र
ग्रेटर नोएडा: शहर के आरबीएमआई कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें नव प्रवेशित छात्र -छात्राओं को पाठ्यक्रम अनुशासन परीक्षा नियमों से अवगत कराना और कैरियर के लिए प्रोत्साहित करना था.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव शामिल हुए . इस अवसर पर संस्थान की चेयर पर्सन वीना माथुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद छात्र- छात्राओं को नियमों का पालन करने तथा कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया.
मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव ने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को सफल होने का मूल मंत्र बताया. उन्होंने छात्रों को बताया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में मन और लगन के साथ प्रतिभाग करें . साथ ही अनुशासन एवं यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. जीवन में लगातार आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने मूलमंत्र कैरियर का उद्देश्य आत्मविश्वास काम में रुचि पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में मोटिवेटर अतिथियों ने विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागरुक किया. कॉलेज की निदेशिका विभा सिंह ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने और संस्थान की तरफ से हर संभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.