डूसू चुनाव : गौतमबुद्ध नगर एबीवीपी छात्रों को गिनाएगी परिषद् की उपलब्धि
ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला कार्यकरणी व सभी नगरों की बैठक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा कार्यलय पर सम्पन्न हुई । बैठक में क्षेत्रिय जनसंपर्क व आयाम प्रमुख सुनील बार्षणेय उपस्थित थे.
सुनील वार्ष्णेय ने कहा कि दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सगंठित होकर कार्य करना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में एनसीआर के छात्रों की बडी भूमिका रहती है। इसलिए सभी छात्रों के बीच एबीबीपी की छात्रों की उपलब्धियों को पहुंचाना होगा।
वार्ष्णेय ने एनसीआरके कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई जो एबीबीपी की विशेषताओं को छात्रों को पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक विश्विद्यालय में राष्टवाद की विचारधारा का प्रतिनिध्व होना आवश्यक है, जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत हो।
डूसू चुनाव में एनसीआर के लगभग 300 कार्यकर्ता दिन रात चुनाव प्रचार करेंगे। बैठक में जिला संगठन मंत्री अभय, प्रदेश सहमंत्री श्याम कौशिक, चेतन वशिष्ठ, विभाग संयोजक हरिश बैसोया, जिला संयोजक कुलदीप भाटी, जवाहर तालान, पिन्टू कौशिक, अनुराग त्यागी आदि कार्यकरता उपस्तिथ रहे।