किसान कामगार मोर्चा ने निकला जन जागरण अभियान
ग्रेटर नोएडा : बीते दिन आज किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल तालान के नेतृत्व में जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया गया. जनजागरण अभियान की शुरुआत गाव गोपालगढ़ से करते हुए गोपालगढ़, मेहंदीपुर अलियांबाद,झुप्पा, छातगा आदि गावो मे जाकर जन जागरण अभियान चलाया गया.
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल तालान ने कहा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं,किसानों व मजदूरों को गांव गांव जाकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके आने वाली 20 सितंबर को नॉएडा की सैमसंग कम्पनी के मुख्य गेट पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जब तक जिले के स्थानीय युवाओं को उनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक किसान कामगार मोर्चा संगठन के बैनर तले यह आंदोलन जारी रहेगा.
जन जागरण अभियान के दौरान संगठन के विचारों से प्रेरित होकर दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की तथा इस दौरान संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनवर प्रधान निवासी मेहंदीपुर को व्लाक अध्यक्ष जेवर नियुक्त किया गया इस मौके पर राजवीर चौरौली, तेजवीर भगतजी,सुखवीर प्रधान, जुगेंद्र शर्मा, चंद्रवीर तेवतिया,सतीश कनारसी ,अरविन्द सेक्रेटरी, भूपेनदर भाटी, नीरज नागर,नासिर जैसवाल,दीपक नागर, हरकेश चौहान, तिमराज कसाना ,वीरपाल दरोगाजी, रघुराज सिंह,गिरीप्रसाद, राजकुमार,ब्रहमपाल, हरेनदर,सुभाष, जगन ,राजेश जितेंद्र ,विजयपाल, फकरु, दीन मोहम्मद, नसीम, इस्लाम, जमील, अलाउद्दीन, ज्ञानी प्रधान आदि लोग मौजूद रहे.