एनटीपीसी दादरी में स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी में 16 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने कर्मचरियों को अंग्रेजी में स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई और कर्मचारियों से साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रचालन दिवाकर कौशिक ने कर्मचारियों को हिंदी में स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई। इस प्रकार कर्मचारियों को द्विभाषी रूप में स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई गयी।
कर्मचारियों के साथ श्रमदान में हिस्सा लेते हुए अपूर्ब कुमार दास ने कर्मचारियों से घरों एवं कार्यस्थलों पर साफ सफाई रखने और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया। अपूर्ब कुमार दास ने आगे कहा कि स्वच्छता के संदेशों का विद्युत स्टेशन के समीपवर्ती क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए जिससे आस-पास के लोगों को साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित विभागाध्यक्षो, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण की और श्रमदान में हिस्सा लिया गया।