ओला कैब ड्राइवर से कार लूट
ग्रेटर नोएडा। जनपद में लगातार हो रहे मुठभेड़ के बावजूद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जिले में लूट हत्या छिनैती जैसी घटनाएं आम हो रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। कासना कोतवाली क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास बीती रात अज्ञात चार युवकों ने ओला कैब नोएडा बॉटनिकल गार्डन के लिए बुक कराई और ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर कार चालक को एडवांस बिल्डिंग के पास फेंक कर कार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
बीती रात सेक्टर पी थ्री एटीएस गोल चक्कर के पास अज्ञात चार युवकों ने ओला कैब को नोएडा बॉटनिकल गार्डन जाने के लिए बुक किया। कैब में सवार 4 लोगों ने नोएडा एक्सप्रेसवे एडवांट बिल्डिंग के पास कैब चालक नीलू मावी निवासी लोनी गाजियाबाद को फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात 4 लोगों ने ग्रेटर नोएडा से नोएडा बॉटनिकल गार्डन जाने के लिए कैब बुक की थी। उसी दौरान उन्होंने कैब चालक नीलू मावी के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर कैब स्विफ्ट डिजायर कार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार अगर ओला कैब के कर्मचारी लूटी हुई कैब की सही जानकारी सही समय पर दी जाती तो कार लूटने से बच जाती। और बदमाशों गिरफ्तार किए जाते। इसमें ओला कैब कर्मचारियों की लापरवाही रही है।
कासना कोतवाली एसएसआई यतेंद्र यादव ने बताया कि बीती रात 4 अज्ञात युवकों ने कैब नोएडा के लिए कैब बुक कराई थी। और उसे एडवांट के पास फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।