नोएडा : सैमसंग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व किसान गिरफ्तार
नोएडा : आज नोएडा स्थित सैमसंग पर स्थानीय युवकों को नौकरी में वरीयता देने की मांग को लेकर किसानों ने अखिल भारतीय गुर्जर परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रविंदर भाटीके नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया . इस दौरान किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है .
रविंदर भाटी एडवोकेट ने कहा आज प्रशासन का तानाशाही रवैया सामने आया है . सैमसंग कंपनी पर रोजगार की मांग को लेकर किसान व ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एडवोकेट रविंदर भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिसद ने कहा कि हमारे यहाँ औधोगिक इकाइयों में स्थानीय योग्य युवकों को रोजगार न मिलना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है ये हमारा संवेधानिक अधिकार है लीगल अधिकार है ह्यूमन राइट है नए भूमि अधिग्रहण एक्ट में भी इसकी व्यवस्था है ग्रेटर नोएडा के किसानों की जमीन अधिग्रहण होने के बाद जीविका के साधन न होने से ठगा महसूस कर रहा था किसानों के बच्चो लिए कोई रोजगार की व्यवस्था नहीं है उन्हें लोकल कहकर अपमानित किया जाता है किसी भी कंपनी में कोई रोजगार नहीं है क्वालिफिकेशन होने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता अगर जल्द से जल्द किसानों और बेरोजगार युवाओं की तरफ प्राधिकरण और यहां की कंपनियां किसानों की तरफ ध्यान नहीं देती हैं तो जल्द ही इसका खामियाजा यहां के प्रशासन यहां की कंपनियां और प्राधिकरण को जल्द ही भुगतना पड़ेगा
किसान सभा के प्रवक्ता dr रूपेश वर्मा ने कहा हमे 50 परसेंट का कंपनी यो में आरक्षण अनिवार्य रूप से होना चाइये गुर्जर परिसद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे कंपनी other स्टेट से भर्ती चल रही है और यहां योग्य बचों को भी रोजगार नही दिया जा रहा है इस अवसर पर महेंद्र पहलवान राज सिंह कैप्टन मनोज डाढा रूप सिंह भाटी रुपेश वर्मा बिल्लू भाटी संदीप डाढा रघूदेव सुभाष कसाना नरेंद्र प्रधान जान सियाना चावला प्रधान सलमू सैफी गजराज नागर सुरेंद्रनागर नरेंद्र नागर रामे प्रधान भूमेश प्रधान पंडित उमेश शर्मा खैरपुर मोहित कसाना विकास भाटी सुभाष कसाना रणवीर मास्टर जी मोहित कसाना जीतते कसाना विकास भाटी रजनीश भाटी सुनील भाटी गांव पल्ला मदन भाटी मोहित भाटी नितिन भाटी मनोज प्रजापति हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे