विदेशी बॉय निक की हुई देशी गर्ल प्रियंका , कुछ इस अंदाज़ में हुई सगाई
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर ली है । गिने चुने रिश्तेदारों के बीच में सगाई समारोह मुंबई में संपन्न हुई। सगाई के पहले शिव पूजा भी रखी गई थी। सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ गई हैं । इसमें प्रियंका पीले कलर की ड्रेस और निक सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं ।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही प्रियंका निक को अपनी मां से मिलवाने के लिए इंडिया लायी थीं। निक जोनास एक अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं। उनके और प्रियंका के अफेयर की ख़बरें काफी दिनों से चल रही थीं। कुछ महीने पहले जब प्रियंका चोपड़ा निक के साथ उनके कजन की शादी में पहुंची थीं तभी से इनके रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दोनों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. 25 साल के निक और 35 की प्रियंका चोपड़ा के बीच उम्र के अंतर पर भी सोशल मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि निक ने प्रियंका को डेढ़ करोड़ की अंगूठी पहनाई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रियंका को बधाई दे रहे हैं । खबरों की मानें तो दिन में सगाई और रोका सेरेमनी के बाद शाम को एक शानदान पार्टी होगी । इस तस्वीर में प्रियंका के सास-ससुर भी नजर आ रहे हैं । जो ट्रेडिशनल लुक हैं ।