चाइल्ड लाइन ने किया जागरूकता कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा। चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है। चाइल्ड लाइन लोगों मे जागरूकता लाने के लिए ओपन हाउस प्रोग्राम करती है। इसी के तहत शनिवार को चाइल्ड लाइन ग्रेटर नोएडा ने सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एस के एस वर्ल्ड स्कूल में एक ओपन हाउस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। चाइल्ड लाइन अधिकारी अजीम ने बताया कि जिसमे बाल अधिकार व चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व बाल शोषण पर आधारित कोमल मूवी दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन ग्रेटर नोएडा टीम के साथ नोएडा टीम,दनकौर टीम, बाल संरक्षण अधिकारी, छात्रों, परिजनो,अध्यापको प्रधानाचार्य तथा सदरग संस्था टीम आदि सेकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया ।