ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घूस लेता हुआ चपरासी कैमरे में कैद
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात चपरासी टीएम ट्रांसफर मेमोरेंडम के नाम पर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पीड़ित अपने प्लॉट का ट्रांसफर मेमोरेंडम टी एम कराने के लिए प्राधिकरण कार्यालय गए हुए थे। उसी दौरान प्राधिकरण में के संपत्ति विभाग में तैनात चपरासी चंद्रभान ने अलॉटी से हजारों रुपये की रिश्वत मांगी गई। वही पीड़ित अलॉटी ने चपरासी चंद्रभान की पैसे लेते की काली करतूत कैमरे में कैद कर ली और यह वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अलॉटी से संपत्ति विभाग में तैनात चपरासी ने काम के नाम पर रिश्वत मांगी। उसी दौरान पीड़ित ने पैसे का लेनदेन अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। और यह घटना उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब इस विषय में प्राधिकरण के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।