पैसे बंटवारे के विवाद में की थी दोस्त की हत्या
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दोस्त की हत्या में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डॉ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें चोरी के रुपये के बंटवारे को लेकर तीनों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी थी।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बुद्धा उर्फ देवेंद्र दादरी के गौतमपुरी मोहल्ले का रहने वाला है। बुद्धा और उसके दो साथियों ने मिलकर 25 मार्च 2018 को तिलपता चौक से कासना की तरफ जाने वाली सड़क पर दोस्त आबिद की हत्या कर दी थी। आबिद दादरी के नई आबादी मोहल्ले का रहने वाला था। आरोपितों ने हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पंद्रह दिन पहले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया था।